नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार (29 जुलाई) को अरविंद केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई।जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने आज भी इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा है। CBI की ओर से विशेष वकील डीपी सिंह पैरवी की। वहीं, केजरीवाल की ओर से एन हरिहरन और अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें रखीं।CBI ने कहा कि केजरीवाल ही दिल्ली शराब नीति केस के असली सूत्रधार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बिना मामले की जांच नहीं की जा सकती थी।
लेबनान में जंग का खतरा भारत ने जारी की एडवाइजरी ,नागरिक बाहर न निकले
गाजा/तेल अवीव। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग के शुरू होने के खतरे के बीच भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। राजधानी बेरूत में स्थित भारतीय दूतावास ने लेबनान में रहने वाले और वहां जाने का प्लान बना रहे भारतीयों से सावधानी बरतने को कहा है।साथ ही दूतावास ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इमरजेंसी फोन नं. +96176860128 और ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in भी जारी की है।दरअसल, शनिवार को इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्ला ने कथित तौर पर हमला किया था।
इस हमले में इजराइल के 12 नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद इजराइली सेना ने दक्षिण और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर जवाबी कार्रवाई में बमबारी की है।