नई दिल्ली। दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे मामले में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) ने सोमवार को एक्शन लिया। एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया।ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को बारिश के पानी में डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर आज सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। तीस हजारी कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।कोचिंग सेंटर के पास स्टूडेंट भी प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के LG वीके सक्सेना आज उनसे मिलने पहुंचे। आज दिल्ली के 13 कोचिंग सेंटर भी सील किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें दृष्टि IAS कोचिंग संस्थान का एक सेंटर भी शामिल है। यह सेंटर नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था। वहीं यदि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी लागू की गई होती तो कोचिंग सेंटर में ऐसा दुखद हादसा नहीं होता। सोमवार को यह बात राज्यसभा में स्वयं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही। उन्होंने दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे को अत्यंत संवेदनशील और कष्ट देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि हम विश्व में एक नई शक्ति बनकर उभर रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोई घटना घटती है तो सभी के मन में चिंता होती है। 27 जुलाई को दिल्ली में जो घटना हुई, उस पर हम जितना भी खेद प्रकट करें, पीड़ित परिवारों की भरपाई नहीं हो सकेगी। लापरवाही तो हुई है, किसी न किसी को तो उत्तर देना पड़ेगा, दायित्व लेना पड़ेगा, इस घटना की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सरकार में हैं, कोचिंग सेंटर के संबंध में कुछ दायित्व हमारा भी बनता है।