नई दिल्लीष राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने अमित शाह को राजस्थान सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों से अवगत कराया। अमित शाह ने भजनलाल को नए भारत का नया राजस्थान बनाने के लिए सुझाव भी दिए। साथ ही दोनों नेताओं के बीच आगामी उपचुनाव, मंत्रिमंडल विस्तार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल फेरबदल के साथ मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ी खबर आ सकती है। तीन दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी।