रंगापानी। पश्चिम बंगाल के रंगापानी रेलवे स्टेशन पर बुधवार (31 जुलाई) को एक मामूली रेल दुर्घटना हो गई. यहां स्टेशन के प्राइवेट साइडिंग के अंदर खड़ी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा सुबह 11.45 बजे हुआ. गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जो डब्बे पटरी से उतरे, वो पेट्रोलियम ले जाने वाली मालगाड़ी के थे. इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. एनएफआर सीपीआरओ सब्यसाची डे के अनुसार, खाली डिब्बे रंगपानी साइडिंग की ओर जा रहे थे और सुबह 11:45 बजे पटरी से उतर गए. पटरी से उतरने के बावजूद, क्षेत्र में रेलवे यातायात अप्रभावित रहा, क्योंकि रेलवे कर्मियों ने तेजी से पटरियों को साफ कर दिया.
जनजातीय कार्य मंत्री ने शाह से भेंट की
भोपाल। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से संसद भवन में सौजन्य भेंट की। डॉ. शाह ने केंद्रीय मंत्री श्री शाह को मध्यप्रदेश में जनजातीय वर्ग एवं विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं प्रगतिशील प्रयासों की जानकारी दी।
पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो एक्स पर शेयर किया था, उनकी जमकर तारीफ की थी. लेकिन पीएम के ट्वीट पर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया. कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा स्पीकर को नोटिस दिया। उन्होंने कहा , मैंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा है कि जब प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और अनुराग ठाकुर द्वारा की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को सदन के रिकॉर्ड से हटाए जाने के बाद प्रचारित किया तो यह सदन की अवमानना थी।
आईएएस अधिकारी हर्ष दीक्षित बने नड्डा के नये निजी सचिव
नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के 2013 बैच के भारतीय प्रशसनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित को केंद्रीय स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया गया। यह जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की एक परिपत्र में दी गयी है।