नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया भर के निवेशक उत्सुकता से भारत की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू उद्योग को आगे आकर इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाना चाहिए और साल 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। विकसित भारत की ओर यात्रा विषय पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के बजट-पश्चात सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है और वह राष्ट्र प्रथम दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सभी फैसले लेगी। उन्होंने बजट में हुई अलग-अलग घोषणाओं और उपायों, खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले उपायों का जिक्र किया, जो रोजगार के करोड़ों अवसर उत्पन्न करता है।मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत और आपकी ओर देख रही है। सरकार की नीतियां, प्रतिबद्धता और निवेश वैश्विक विकास की नींव बन रहे हैं। दुनिया भर के निवेशक भारत आने को इच्छुक हैं। विश्व नेता भारत को लेकर सकारात्मक हैं। यह भारतीय उद्योग के लिए बेतरीन अवसर है और हमें इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए।