तेहरान। हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बुधवार सुबह बताया कि तेहरान में हानियेह के ठिकाने पर रात 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) मिसाइल से हमला किया गया। इसमें हानियेह और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई।हानियेह मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था। हमास ने हानियेह की मौत की पुष्टि कर दी है। ईरान ने इजराइल पर हानियेह की हत्या के आरोप लगाए हैं। हानियेह की मौत के बाद ईरान में 3 दिन के शोक की घोषणा की गई है। ईरान के स्टेट मीडिया IRNA ने इसकी जानकारी दी। हालांकि इजराइल का कोई बयान नहीं आया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को हमास के राजनीतिक प्रमुख की हत्या पर इजरायल से बदलना लेने की कसम खाई है. उन्होंने कहा, “ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हनिएह के मारे जाने के बाद इजराइल ने अपने लिए कठोर सजा तैयार कर लिया है.” खामेनेई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा हम उसका बदला लेने को अपना कर्तव्य मानते हैंईरान की राजाधानी तेहरान में गुरुवार सुबह 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) हानियेह को अंतिम विदाई देने के लिए एक कार्यक्रम होगा। इसके बाद उनके शव को कतर भेजा जाएगा। यहां 2 अगस्त को दोहा में हानिये को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।हानियेह की अगुआई में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे बड़ा हमला किया था। इसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के खतरे के बीच कतर के PM अल थानी से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने बेरूत और तेहरान में हुए हमले पर चर्चा की।ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका को हानियेह पर हमले की कोई जानकारी नहीं थी। सिंगापुर में चैनल न्यूज एशिया के साथ एक इंटरव्यू में ब्लिंकन ने कहा, “हमारा फोकस गाजा में जंग को रोकना है। हम सीजफायर के लिए लगातार कोशिश करते रहेंगे।”