बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। फिल्म के शेड्यूल के दौरान वह हर पल एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में फिल्म के सेट से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) फोटो शेयर की, जिसमें एक पुरानी बंदूक दिखाई दे रही है।फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘’वाइल्ड! हमारे पीरियड के हिसाब से इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉप्स बहुत कूल हैं!”बता दें कि ‘द ब्लफ’ में प्रियंका एक समुद्री डाकू की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स कर रहे हैं। फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं।इसके अलावा, प्रियंका जल्द ही ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आएंगी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में जॉन सीना और इदरीस एल्बा लीड रोल में नजर आएंगे।इस पहले, प्रियंका ने ‘मुझसे शादी करोगे’ के 20 साल पूरे होने पर फोटो शेयर की थी। फोटो में वह अक्षय और सलमान के साथ पोज देती नजर आईं। उन्होंने लिखा, ‘’रानी बनने के 20 साल! वाह!’’