वॉशिंगटन । अमेरिकी चुनाव में बढ़त और पिछड़ने का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के रेस से हटने के ऐलान के 10 दिन में ही कमला हैरिस ने बाजी पलट दी है। मॉर्निंग कंसल्ट पोल के मुताबिक 7 अहम राज्यों में से अब कमला 4 में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प से आगे हैं।ट्रम्प 2 राज्यों में बढ़त में हैं। एक सीट पर मुकाबला बराबरी का है। जबकि बाइडेन के चुनाव मैदान में रहते समय वे इन सभी राज्यों में ट्रम्प से पिछड़ रहे थे। दूसरी ओर, कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी में अपना प्रभाव और बढ़ा लिया है।AP-NORC पोल के मुताबिक बाइडेन को बतौर प्रत्याशी 35% डेमोक्रेट्स का समर्थन हासिल था, वहीं, कमला को अब तक 80% डोमोक्रेट्स का साथ मिल चुका है।जानकारों के अनुसार 19 अगस्त से होने वाले डेमोक्रेटिक अधिवेशन से पहले कमला हैरिस को सभी 3900 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है। बाइडेन के चुनाव से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को फायदा मिला है। कम से कम 4 पोल्स में कमला हैरिस, ट्रम्प से आगे चल रही हैं। हालांकि, अभी भी ज्यादा पोल्स में ट्रम्प आगे हैं। ट्रम्प कम से कम 8 पोल्स में हैरिस से आगे चल रहे हैं, लेकिन यहां पर उनके बीच मार्जिन कम हो रहा है।बुधवार को जारी इकोनॉमिस्ट/यूगोव पोल्स में हैरिस, ट्रम्प से दो प्वाइंट से आगे हैं। कमला को 46% वहीं ट्रम्प को 44% वोटर्स की पसंद हैं।मंगलवार को जारी रॉयटर्स/इप्सोस पोल्स में भी हैरिस एक प्वाइंट से आगे हैं। इसमें कमला को 43% वहीं, ट्रम्प को 42% लोगों की पसंद बताया गया है।