गाजा/तेल अवीव। हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ हवाई हमले में मारा गया है। दाइफ की मौत की खबर काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन इजराइली सेना ने गुरुवार 1 अगस्त को इसकी पुष्टि की। दावा किया गया कि उसे गाजा के खान यूनिस में 13 जुलाई को एक हवाई हमले में मार दिया गया।रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल पर हमले में जिन 3 नेताओं की भूमिका थी, उनमें हमास का पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानियेह, मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ और गाजा का चीफ याह्या सिनवार शामिल थे। पहले दो की मौत के बाद हमास की टॉप लीडरशिप में अब सिनवार ही बचा है।इजराइल ने 13 जुलाई को गाजा के अल-मवासी कैंप पर एयरस्ट्राइक की थी। हमले में 90 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल थे। इजराइली सेना ने दावा किया था कि हमले में हमास की मिलिट्री का चीफ दाइफ मारा गया है।