नयी दिल्ली। देश में गौ संरक्षण के विषय में धर्माचारियों के आह्वान पर राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से पांच दिवसीय सभा ‘गौ-संसद आयोजित करने की घोषणा की गयी है। आयोजकों की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह आयोजन जगद्गुरू ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
नई संसद की छत से पानी लीक, नीचे बाल्टी रखी
नई दिल्ली। एक साल पहले बनकर तैयार हुई नई संसद की छत से पानी लीक होने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि संसद की लॉबी में से पानी गिर रहा है और उसके नीचे एक बाल्टी रखी है जिसमें पानी जमा हो रहा है। यह वीडियो कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने शेयर कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक।इसे लेकर लोकसभा सेक्रेट्रिएट ने कहा कि ग्रीन संसद की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए संसद भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद लगाए गए हैं, ताकि नेचुरल लाइट आ सके।
मणिपुर में विस्थापितों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव
इंफाल। मणिपुर के ईस्ट इंफाल जिले में गुरुवार को अकमपत रिलीफ कैंप के करीब सौ विस्थापित लोग अपने पुनर्वास और राज्य में शांति की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने निकले थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए, जिसके बाद लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई।लोगों ने अपने हाथ में बैनर और पोस्टर पकड़े हुए थे और वे मांग कर रहे थे कि उन्हें तेंगनोउपाल जिले के मोरेह में अपने घरों में लौटने दिया जाए। स्थानीय लोग भी इस रैली में शामिल हो गए और सुरक्षाबलों पर पथराव किया।
पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत खारिज
नई दिल्ली। ट्रेनी IAS अफसर रही पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली कोर्ट ने खारिज कर दी है। पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार 1 अगस्त को दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि UPSC परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले बाकी कैंडिडेट्स की भी जांच की जाए। साथ ही अगर UPSC के किसी कर्मचारी ने पूजा की मदद की हो, तो उसकी भी जांच हो। पूजा खेडकर पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था। इसके बाद UPSC ने उनके खिलाफ एफआईआर कराई थी।धोखाधड़ी और जालसाजी के इस केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पूजा ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।
सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। BSF के आईजी डीके बूरा ने गुरुवार (1 अगस्त) को बताया कि घुसपैठिए को बुधवार रात करीब 10 बजे खोरा पोस्ट के पास भारतीय इलाके में घुसते देखा गया।BSF जवानों की चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया नहीं रुका, जिसके बाद फायरिंग में वह मारा गया। सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि घुसपैठिया भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पार कर रहा था जो बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। घटना को पाकिस्तान की ओर से उकसाने की कोशिश की तरह देखा जा रहा है। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर सेना, पुलिस और BSF जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी दौरान राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में एक आतंकी ठिकाने का पता चला है। यहां AK राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।