पंजाब के फिरोजपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इससे आम लोगों के बीच में दहशत का माहौल है। अब लोगों का विश्वास भी कानून-व्यवस्था और प्रशासन पर से उठ रहा है।ताजा मामला फिरोजपुर से ही सामने आया है। यहां फाजिल्का रोड पर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, दो युवक फिरोजपुर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उन पर गोली चला दी। मृत युवक की पहचान लवप्रीत उर्फ आकाश काशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से उसे गोली मारी गई। युवक की 18 दिन पहले ही शादी हुई थी।वहीं, एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल युवक का बयान दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया है कि उन्हें किसी भी कीमत पर इंसाफ दिलाया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। घटना में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।लवप्रीत अपने मां-बाप का एकलौता बेटा था। परिवार में पांच बहने हैं।डीएसपी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “पुरानी रंजिश की वजह से युवक पर गोली चलाई गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।”