कोलकाता
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कथित राशन वितरण घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनीसुर रहमान और उनके भाई अलिफ नूर को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी बारिक विश्वास को आज ईडी कार्यालय में तलब किया गया, जो जेल में बंद खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी सहयोगियों में से एक है। इससे पहले गुरुवार को ईडी ने उत्तर 24 परगना में राजनीति में सक्रिय अनीसुर रहमान और उनके भाई अलिफ नूर उर्फ मुकुल रहमान को अपने कार्यालय में तलब किया। ईडी ने उनसे यह जानने के लिए पूछताछ शुरू की कि वे किसके निर्देश पर ऐसा कर रहे थे। उनके जानकारी देने से इनकार किये जाने के बाद आखिरकार आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ईडी ने इसी सप्ताह अनीसुर के घर पर छापा मारा था और वहां से 25 लाख रुपये और उनके चावल मिलों से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये थे। इसके अलावा बारिक के घर पर भी मंगलवार को छापा मारा गया था और 20 लाख रुपये बरामद किये गये थे।