अंकारा । तुर्की में सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ इंस्टाग्राम’ पर रोक लगा दी। स्पूतनिक संवाददाता ने यह जानकारी दी। देश में आज सुबह से ही मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर दोनों से पर सोशल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। नियामक ने कोई विवरण दिए बिना कहा, ‘’02 अगस्त को, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण के निर्णय द्वारा इंस्टाग्राम डॉट कॉम वेबसाइट तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया गया था।’’ तुर्की राष्ट्रपति प्रशासन के संचार निदेशालय के प्रमुख, फहरेटिन अल्टुन ने 31 जुलाई को हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या के बाद शोक संदेश प्रसारित करने वाले यूजर्स को ‘ सक्रिय रूप से बाधित’ करने के लिए सोशल नेटवर्क की निंदा की। हनीयेह की हत्या के विरोध में तुर्की में आज राजकीय शोक घोषित किया गया है।