औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में तीन लाख रुपये के इनामी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर समेत दो नक्सलियों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है
फिलीपींस में इमारत में आग लगने से 11 लोगों की मौत
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक वाणिज्यिक इमारत में शुक्रवार सुबह आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय रेडियो ने एक ग्रामीण अधिकारी नेल्सन टाय के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निशामकों और चश्मदीदों की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, इमारत के अंदर 11 शव बरामद किये गये।श्री टाय ने बताया कि मृतकों में इमारत के मालिक की पत्नी भी शामिल है, जिसका शव तीसरी मंजिल पर पाया गया।
कांग्रेस का अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के नियम 187 के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रश्न का प्रस्ताव पेश किया है। अपने शिकायत पत्र में जयराम रमेश ने लिखा, केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों पर कई दावे किए और बताया कि कैसे त्रासदी से काफी पहले केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के बावजूद केरल सरकार की तरफ उनका उपयोग नहीं किया गया। इन दावों की मीडिया में बड़े पैमाने पर तथ्य-जांच की गई है। 2 अगस्त, 2024 को प्रकाशित एक ऐसी विस्तृत तथ्य-जांच संलग्न है।
दिल्ली शेल्टर होम में 20 दिन में 13 की मौत, इनमें ज्यादातर महिलाएं
नई दिल्ली। दिल्ली के एक शेल्टर होम में पिछले 20 दिनों के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है। मामला रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम का है। यह दिल्ली सरकार की तरफ से संचालित एकमात्र संस्था है, जहां मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल की जाती है।15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच यहां 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 महिलाएं और दो पुरुष हैं। 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच एक और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था, जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा 13 बताया जा रहा है।दिल्ली सरकार ने शेल्टर होम में अचानक इतने लोगों की मौत के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को राजस्व विभाग को मजिस्ट्रेट जांच करने और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा “सालों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आशा किरण आश्रय गृह ने सारी आशा खो दी है। लोग इसमें पीड़ित हैं और मर रहे हैं और दिल्ली सरकार कुछ नहीं करती, बिल्कुल भी नहीं।