मुंबई। शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद आज धड़ाम हो गए। कमजोर अमेरिकी जॉब डेटा आने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जबरदस्त बिकवाली की और उसका असर मेटल, ऑटो और IT जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिला।विदेशी निवेशकों की इस जबरदस्त बिकवाली के बीच, सेंसेक्स 885.60 अंक यानी 1.08 फीसदी गिरकर 80,981.95 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 998.64 अंक या 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ इंट्रा-डे के निचले स्तर 80,868.91 पर पहुंच गया था। वहीं, अगर NSE के 50 शेयरों वाले Nifty-50 की बात की जाए तो यह 293.20 अंक यानी 1.17 फीसदी लुढ़ककर 24,717.70 के लेवल पर बंद हुआ।