नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में डिजास्टर मैनेजमेंट और डिजास्टर से जुड़े अर्ली वार्निंग सिस्टम को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हमने वर्ष 2004 से 2024 तक 6,244 करोड़ रुपए राज्य के लिए अप्रूव किए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से उनके खर्च का हिसाब आता है, उसी हिसाब से राशि आवंटित होती है। 4,619 करोड़ रुपए रीइंबर्स कर दिए गए है। वहां (पश्चिम बंगाल की ओर से) हिसाब भेजने में थोड़ा प्रॉब्लम है। अब वह तो मैं नहीं कर सकता, वह तो बंगाल सरकार को ही करना पड़ेगा। अकाउंट देना पड़ता है, यह तो सरकार है, कोई राजनीतिक दल नहीं है। सरकार के कुछ नियम होते हैं, अकाउंट सिस्टम होता है, ऑडिट होता है, हम किसी को नहीं मानेंगे तो थोड़ी तकलीफ आएगी। मगर, अब धीरे-धीरे आदत पड़ रही है, इंप्रूवमेंट आया है। इसलिए, 6,244 में से 4,619 करोड़ रुपए रिलीज हो चुके हैं।