बेंगलुरु
जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी और कर्नाटक् के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बीच भ्रष्टाचार और कथित रूप से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को लेकर तीखी नोकझोंक से राज्य की राजनीति में गर्माहट आ गयी है। बिदादी में भारतीय जनता पार्टी-जद(एस) पदयात्रा कार्यक्रम में श्री कुमारस्वामी ने श्री शिवकुमार पर दलितों से 68 एकड़ जमीन अवैध रूप से हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने जमीन हासिल करने के लिए वैध हाउङ्क्षसग सोसायटी को फर्जी सोसायटी में बदल दिया। केथागनहल्ली में जमीन खरीदने वाले जद(एस) नेता ने किसी भी धोखाधड़ी से साफ इनकार किया और श्री शिवकुमार को सबूत पेश करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘’अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने अवैध रूप से जमीन खरीदी है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’’ उन्होंने जोर दिया कि उनके पास शिवकुमार के खिलाफ आपत्तिजनक दस्तावेज भी हैं। इस बीच चन्नापटना में कांग्रेस जनांदोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शिवकुमार ने श्री कुमारस्वामी की संपत्ति पर सवाल उठाए। जद(एस) नेता के खेती करके संपत्ति अर्जित करने संबंधी दावे का मखौल उड़ाते हुए उन्होंने सवाल किया , ‘’क्या उन्होंने सिफ़र् आलू और प्याज उगाकर हजारों करोड़ कमाए हैं।’’ श्री शिवकुमार ने श्री कुमारस्वामी पर ब्लैकमेल करने और ‘हिट-एंड-रन रणनीति’ अपनाने का आरोप
लगाया है।