श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा बलों के ज्वाइंट चेकिंग ऑपरेशन में तीनों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। इसमें मैगजीन सहित एक पिस्तौल, गोलियां, ग्रेनेड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) शामिल हैं।इसके अलावा पुलवामा के अवंतीपोरा से 2 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन और गोला-बारूद मिला है। वहीं, 4-5 अगस्त की रात अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर्स में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश हुई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना ने रात डेढ़ बजे गोलीबारी की। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इससे पहले, सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में भी रात 12.30 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। gujaratvaibhav.com