मुंबई। अमेरिका में मंदी की आशंका और बांग्लादेश में तख्तापलट की खबर पूरी दुनिया के शेयर बाजार को ले डूबी। क्या यूरोपीय, क्या एशियाई और क्या भारतीय हर जगह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गोते लगाते नजर आए। इस दौरान प्रमुख घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 2,222.55 (-2.74%) अंकों की गिरावट के साथ 78,759.40 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 2.68% की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 441.83 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 457.16 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों के 15.33 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. बाजार में आई इस गिरावट के चलते भारत फोर्ज 6.18 फीसदी, मदरसन 9.18 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.34 फीसदी, टाटा मोटर्स 7.31 फीसदी, एमफैसिस 4.43 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4.19 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर 6.71 फीसदी, नॉल्को 6.62 फीसदी सेल 6.57 फीसदी, ओएनजीसी 6.01 फीसदी, जीएमआर एयरपोर्ट 5.61 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस बड़ी गिरावट के बावजूद जिन शेयरों में तेजी रही उनमें डॉ लालपैथ लैब 2.05 फीसदी मैरिको 1.47 फीसदी, डाबर इंडिया 1.03 फीसदी, एचयूएल 0.87 फीसदी, नेस्ले 0.63 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.49 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.48 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. शेयर बाजार में आई सुनामी के चलते सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रही. पीएसयू स्टॉक्स जिसमें हाल के दिनों में बड़ी तेजी रही थी उसकी सबसे ज्यादा पिटाई हुई है. आईटी-ऑटो और एनर्जी बैंकिंग, मेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट की मार पड़ी है. जिन 4189 शेयरों में ट्रेडिंग हुई उसमें 3414 शेयरों में गिरावट रही जबकि केवल 664 शेयर तेजी के साथ बंद हुए.