एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी एक्टर करिश्मा तन्ना ने कॉफी डेट की झलक दिखाई है। उनकी मानसून डेट स्टोरी में ‘भुट्टा’ भी दिखा।करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मशीन की मदद से कॉफी बनाती दिख रही हैं।ओवरसाइज्ड पिंक और ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट और डेनिम ट्राउजर में हैं। उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ हैं और नेचुरल लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं।एक अन्य वीडियो में करिश्मा अपनी दोस्त के साथ कॉफी डेट पर है। उनके सामने चॉकलेट चिप कुकीज भी रखी हैं।आखिरी पोस्ट में करिश्मा हाथ में ‘भुट्टा’ (जो खाली कॉर्न कॉब है) पकड़े दिखाई दे रही हैं, कैप्शन में पूरी तरह से भुट्टे को खत्म करने की खुशी मजाकिया अंदाज में जाहिर की है। लिखा है- ‘व्हाइट भुट्टा लव’।वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा ने 2001 में एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग की शुरुआत की। इसमें उन्होंने इंदु वीरानी का रोल निभाया था।