सिरसा (हरियाणा)। हरियाणा के सिरसा में डेरा जगमालवाली के संत बहादुर चंद वकील साहिब की अंतिम अरदास व भोग कार्यक्रम वीरवार को होगा। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन काफी सतर्क है। विवाद की आंशका के चलते जिले में बुधवार शाम 5 बजे से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जोकि वीरवार रात 12 बजे तक बाधित रहेगी। सुरक्षा के दृष्टि से डेरे में पुलिस की आठ और आरएएफ की एक कंपनी तैनात की गई है।
दक्षिण कोरिया में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
सोल। दक्षिण कोरिया में बुधवार सुबह हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जोन से एक पायलट मामूली रूप से घायल हो गया। कोरिया वन सेवा का हेलिकॉप्टर स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:39 बजे दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत के दक्षिणी काउंटी हाडोंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में पायलट की छाती पर चोट लग गई और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।