मुंबई। ग्लोबल मार्केट में तेजी और निचले स्तरों पर मूल्य-खरीदारी के बाद लगातार तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को तेजी से वापसी की। दोनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 79,468.01 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,046.13 अंक या 1.33 प्रतिशत उछलकर 79,639.20 पर पहुंच गया।वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 304.95 अंक या 1.27 प्रतिशत उछलकर 24,297.50 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में यह 345.15 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 24,337.70 पर पहुंच गया।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। केवल 5 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 448.62 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है. कल मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 440.27 लाख करोड़ रुपये था. यानी आज के दिन निवेशकों की संपत्ति में 8.35 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.