नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के सांसद और कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान पौड़ी गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी और सांसद अजय भट्ट और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। अमित शाह के साथ इस मुलाकात में उत्तराखंड में आपदा की परिस्थितियों को लेकर जानकारी दी गई और बताया गया कि अभी उत्तराखंड में क्या कुछ हालात चल रहे हैं। क्योंकि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है, भारी बारिश के चलते कई नेशनल हाईवे तक टूट गए हैं। जिससे की उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।