जेद्दा
सऊदी अरब ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या को ईरान की संप्रभुत्ता का घोर उल्लंघन बताया। दरअसल, पिछले महीने ईरान में हानिया की मौत हुई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सऊदी अरब के डिप्टी विदेश मंत्री वलीद अल खेरेजी ने कहा कि उनका देश राज्यों की संप्रभुत्ता के उल्लंघन या किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप को अस्वीकार करता है। उन्होंने यह बयान इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्यों की बैठक के दौरान दिया। बता दें कि हानिया की हत्या के लिए हमास और ईरान दोनों ही इस्राइल को जिम्मेदार ठहरा रहा है। हालांकि, इसे लेकर इस्राइली सरकार ने कोई भी बयान जारी नहीं किया। तेहरान में हानिया की हत्या के लिए ओआईसी इस्राइल को जिम्मेदार ठहरा रहा है। इसे लेकर ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। इस बैठक के बार जारी एक बयान में कहा गया, “इस हमले के लिए संगठन इस्राइल को पूरी तरह से जिम्मेदार मानता है। इस्राइल ने ईरान की संप्रभुत्ता का गंभीर उल्लंघन किया है।” गाम्बिया के विदेश मंत्री मामदौ तंगारा ने कहा, “हानिया की हत्या और गाजा में युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बन सकता है। उन्होंने हानिया की हत्या को ईरान की संप्रभुत्ता का उल्लंघन बताया। इस तरह के जघन्य कृत्य केवल तनाव को बढ़ाने का काम करता है, जिसमें पूरा क्षेत्र शामिल हो सकता है।” बैठक में तंगारा ने स्थायी शांति का आह्वान किया।