नई दिल्ली। जफराबाद के जमैथा निवासी कृष्णा शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोत्साहन पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री का पत्र मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगर के टीडी कॉलेज में प्रचार करने आए थे। जनसभा में जमैथा बड़ा गांव निवासी डॉ. सुधाकर शुक्ला के पुत्र कृष्णा शुक्ला ने पीएम का स्केच बना कर आगे खड़ा था। प्रधानमंत्री की नजर बच्चे पर पड़ी। बच्चे की तारीफ करते हुए अपने सुरक्षा कर्मियों से पेंटिंग मंगवाई। कहा की तुम अच्छी पेंटिंग बनाते हो। आगे चलकर अच्छे पेंटर बनोगे। कृष्णा शुक्ला की मां सैंट प्रैट्रिक्स स्कूल में शिक्षिका है। पिता डॉ. सुधाकर शुक्ला राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। कृष्णा शुक्ला इस समय मुंबई के कैंब्रिज स्कूल से पढ़ाई कर रहा है।