नयी दिल्ली । युवा कांग्रेस ने अपना 64वां स्थापना दिवस शुक्रवार को यहां संगठन के मुख्यालय में धूमधाम से मनाया और इस अवसर पर ध्वजारोहण करने के साथ ही वृक्षारोपण किया गया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि इस मौके पर देशभर में युवा कार्यकर्ता ध्वज लहराने के साथ ही वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने इस मौके पर संगठन की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि संगठन का समृद्ध इतिहास रहा है, जिससे जुड़कर देश को कई महत्वपूर्ण नेता मिले हैं। उन्होंने कहा कि आज पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन एक जीवंत, गतिशील और लोकतांत्रिक संगठन बनकर अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहा है।