श्रीनगर। आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम जल्द चुनाव कराएंगे। कोई अंदरूनी ताकत सोचती है कि हम चुनावों को डिरेल कर देंगे। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हमें यकीन है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विभाजनकारी ताकतों को उचित जवाब देंगे।आगे उन्होंने कहा कि सभी पॉलिटिकल पार्टियां जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं। लोकसभा चुनाव के बाद हम एक बार फिर आपके सामने है। अब आपको चुनी हुई सरकार देकर आगे बढ़ाने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में हमने पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें देखी हैं। पिछले कई दशकों में नहीं हुआ, वो आपने करके दिखाया। आपने लोकतंत्र को चुना है, आपने शांति-सद्भावना को चुना है। आपने वोटिंग परसेंट को बढ़ाया है।इलेक्शन कमीशन की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर है। इससे पहले गुरुवार को इलेक्शन कमीशन के साथ रीजनल और नेशनल पार्टियों से मीटिंग हुई, जिसमें 9 पार्टियां शामिल हुई। पार्टियों ने जल्द चुनाव कराने की मांग की थी।