मुंबई। लगातार दो दिनों तक लाल निशान पर बंद होने के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स 819.69 (1.03%) अंकों की बढ़त के साथ 79,705.91 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 250.50 (1.04%) अंक मजबूत होकर 24,367.50 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी बैंक भी 0.65% चढ़कर 50,484.50 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,870 के स्तर पर वहीं, निफ्टी में भी 300 अंक की बढ़त रही। इससे पहले कल यानी 8 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।