अभिनेत्री अदिति भाटिया ने रविवार को अपनी नानी का 85वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक शेयर की, जो दिल छूने वाली थी। अदिति भाटिया के इंस्टाग्राम पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस खास अवसर पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दादी का जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं।इस वीडियो में अदिति ब्लैक हॉल्टर नेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं और वह अपनी ‘नानी’ को गले लगाती नजर आ रही हैंं।इसमें केक और अदिति के प्यारे दोस्तों की झलक भी देखी जा सकती है। इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया, “हमारी नानी कल 85 साल की हो गईं।”24 वर्षीय अदिति को शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो का निर्माण एकता कपूर ने ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ के तहत किया था और इसमें करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और रूहानिका धवन ने काम किया था।अदिति ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘टशन-ए-इश्क’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं।