कोच्चि
केरल के कोच्चि में रह रहीं यहूदी समुदाय की आखिरी महिला क्वीनी हालेगुआ (89) का निधन हो गया। वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने मट्टनचेरी में मौजूद अपने घर पर आखिरी सांस ली। सोमवार को उनका यहूदी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। क्वीनी के परिवार में एक बेटा और बेटी हैं, दोनों अब अमेरिका में रहते हैं।