श्रीनगर ।भारत में अमेरिकी दूतावास के सीनियर अधिकारियों ने 26 अगस्त को कश्मीरी नेताओं से मुलाकात की। दूतावास के अधिकारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से उनके घर पर मिलने श्रीनगर पहुंचे। ये मुलाकात उमर अब्दुल्ला के घर गुपकार पर हुई।कश्मीरी नेताओं से मिलने वाले अधिरकारियों में अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक मामलों के मिनिस्टर-काउंसलर ग्राहम मेयर, फर्स्ट सेक्रेटरी गेरी एप्पलगार्थ और राजनीतिक काउंसलर अभिराम घडयालपाटिल शामिल थे।ग्राहम मेयर इससे पहले भी 2023 में कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद रुहुल्लाह मेहदी भी मौजूद थे। इसी महीने 12 अगस्त को हैदराबाद में अमेरिकी कॉन्सुलेट की कॉन्सुल जनरल जेनिफर लार्सेन ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी। कॉन्सुल जनरल जेनिफर लार्सेन ने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर पोस्ट की थी।मुलाकात के दौरान दोनों लोगों ने अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की थी। जेनिफर ने मुलाकात के लिए उन्होंने ओवैसी का धन्यवाद भी किया।