बेंगलुरु । कर्नाटक के बेंगलुरु में वृद्ध महिला की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। घटना बुधवार (28 अगस्त) की सुबह 6.30 बजे दलाहल्ली के एयर फोर्स ईस्ट 7वें रेजिडेंशियल कैंप की है। पुलिस के मुताबिक, 76 साल की राजदुलारी सिन्हा घर के पास ही सुबह की सैर पर निकली थीं। तभी उन पर 10-12 आवारा कुत्तों ने हमला किया। वे बुरी तरह से जख्मी हो गई थीं। अस्पताल ले जाते वक्त राजदुलारी की मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज किया गया है।