- धार्मिक स्थल पर पथराव, दुकानें जलाईं, पुलिस ने इंटरनेट बंद कर कर्फ्यू लगाया
हैदराबाद
तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर में 45 साल की आदिवासी महिला के साथ रेप और मर्डर की कोशिश के मामले के बाद आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन किया।बुधवार (4 सिंतबर) सुबह शुरू हुआ यह प्रदर्शन दोपहर तक दो गुटों की हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित अलग-अलग धर्म के हैं।प्रदर्शन कर रहे करीब 2 हजार आदिवासियों ने आरोपी के समुदाय के लोगों पर हमला किया। उन्होंने उनके धार्मिक स्थल पर पथराव किया। दुकानें भी जलाईं। जवाब में आरोपी के समुदाय के लोगों ने भी आगजनी और पथराव किया।स्थिति काबू में करने के लिए जैनूर कस्बे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लगा दी गई है। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने इलाके का इंटरनेट बंद कर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ाई है।बुधवार शाम होते-होते रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाकर इलाके में कर्फ्यू लगाया गया। पुलिस ने देर शाम बताया कि स्थिति अब काबू में हैं, लेकिन कर्फ्यू अभी हटाया नहीं गया है। इंटरनेट बैन करने और कर्फ्यू लगाने के बाद दोनों समुदाय के बुजुर्गों से बातचीत की गई। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने भी दोनों समुदायों को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की जानकारी देते हुए शांति की अपील की। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है। पुलिस ने बताया कि हिंसा की जांच को लेकर एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है। यह टीम अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी