दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग समेत कई समझौते, पीएम ने निवेशकों को भारत आने का दिया न्योता
सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन की यात्रा पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे। वे गुरुवार को संसद पहुंचे जहां, PM लॉरेंस वॉन्ग ने उनका स्वागत किया। PM मोदी ने सिंगापुर के PM से कहा, “आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं।”भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम समझौते पर दस्तखत किए। समझौते के मुताबिक दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेंगे। संसद में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौते के तहत दोनों देश मिलकर डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।इससे दोनों देशों के बीच डिजिटल तकनीक जैसे DPI, साइबर सिक्योरिटी, 5जी, इमर्जिंग तकनीक जैसे सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति बनी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और डिजिटल डोमेन में काम करने वाले लोगों के स्किल को बेहतर बनाने को लेकर भी समझौता हुआ है।भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय ने सिंगापुर के साथ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम मजबूत करने का भी समझौता किया है।
इसके तहत देश में सेमीकंडक्टर क्लस्टर बनाए जाएंगे और सेमीकंडक्टर डिजाइन और प्रोडक्शन में लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ से मुलाकात की. बैठक में पीएम मोदी ने कारोबारियों को भारत में निवेश का न्योता दिया. पीएम मोदी ने कारोबारियों से देश में जारी सुधारों के बारे में बताया. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ से बातचीत की है. आर्थिक संबंधों को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की. भारत और सिंगापुर के बीच व्यापार पिछले 10 साल में दोगुना से भी अधिक हो गया है. पारस्परिक निवेश करीब तीन गुना होकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है. पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई सबसे तेजी से बढ़ने वाला विमानन क्षेत्र है तो वह भारत में है. एमआरओ होना हमारे लिए प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि व्यवसायों को निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए, क्योंकि हम स्किल डेवलपमेंट पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है. इसके पीछे की वजह मेरी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी तीन रैलियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरेंगे। पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के जम्मू-कश्मीर महासचिव अशोक कौल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। अशोक कौल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू संभाग में दो और कश्मीर में एक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर आएंगे। वह 6 सितंबर को जम्मू में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान कश्मीर घाटी का भी दौरा कर सकते हैं।”