भावनगर। महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध नंदकुंवरबा महिला कॉलेज में पढ़ती परमार विश्रांति कल्पेशभाई, बारैया दक्षा भगवानभाई, शियाल तुलसीबेन अशोकभाई, बारैया क्रिष्णा किशोरभाई, देसाई रक्षीताबेन भाभलुभाई एवं जोलीया विदीशा शैलेषभाई ने आर्टीस्टीक जिम्नास्टिक तथा भालीया पार्वती जेन्तीभाई, बारड खुशालीबेन बटुकभाई, धंधुकिया विशाखा विजयभाई और भंभर जागॉति अरजणभाई ने रिदेमिक जिम्नास्टिक में भाग लिया था। यह इंटरकॉलेज स्पर्धा एमकेबी युनि. के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न कॉलेजों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें आर्टीस्टीक जिम्नास्टिक में परमार विश्रांति कल्पेशभाई यूनिवर्सिटी में प्रथम, जोलीया विदिशा शैलेषभाई द्वितीय और शियाल तुलसी अशोकभाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही रिदेमिक जिम्नास्टिक में धंधुकिया विजयभाई ने यूनिवर्सिटी में प्रथम, भालीया पार्वती जेन्तीभाई द्वितीय एवं बारड खुशाली बटुकभाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम लगातार 11वीं बार चैम्पियन बनी है। चैंपियन बनने पर टीम को मै. ट्रस्टी भरतसिंह गोहिल और प्रबंध निदेशक डॉ. रवीन्द्रसिंह सरवैया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी।