- लखनऊ में आधी रात सड़कों पर 10 हजार लोग उतरे; कराची में पुलिस पर पथराव
इस्लामाबाद/ नई दिल्ली
हिजबुल्लाह चीफ नसर नसरल्लाह की मौत के बाद भारत समेत दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने 3 दिन शोक मनाने का ऐलान किया है।सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। ‘हसन नसरल्लाह जिंदाबाद’ और ‘आग लगा दो आग लगा दो’ जैसे नारे लगाए।भारत में सुल्तानपुर और लखनऊ के अलावा रायपुर और कश्मीर में भी प्रदर्शन हुए। हिजबुल्लाह डिप्टी चीफ नईम कासिम सोमवार दोपहर जनता को संबोधित किया। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार है जब हिजबुल्लाह के किसी टॉप लीडर ने भाषण दिया है। कासिम ने कहा कि इजराइली सेना लेबनान में नागरिकों की हत्या और नरसंहार कर रही है। अमेरिका उसकी मदद कर रहा है। नईम ने कहा कि हिजबुल्लाह इजराइल के घुसपैठ के लिए तैयार है। इजराइली सेना कभी मकसद में कामयाब नहीं होगी।डिप्टी चीफ नईम ने कहा कि हिजबुल्लाह अपने नियम के मुताबिक जल्द ही संगठन के चीफ का चुनाव करेगा।