ढाका । संयुक्त राष्ट्र और उसके साझीदारों ने बंगलादेश में चक्रवातों तथा मानसूनी बाढ़ से प्रभावित समुदायों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के लिए 13 करोड़ 40 लाख डॉलर की मानवीय अपील शुरू की है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है। ‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को अपील शुरू करते हुए कहा कि स्थिति गंभीर है और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। बंगलादेश मई के बाद से चार जलवायु संबंधी आपदाओं से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है, जिनमें चक्रवात रेमल, हाओर तथा जमुना में नदी बाढ़ और पूर्वी क्षेत्रों में अभूतपूर्व बाढ़ शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक विनाशकारी घटनाओं ने बंगलादेश के 45 प्रतिशत हिस्से में एक करोड़ 84 लाख लोगों को प्रभावित किया है, जिससे आजीविका और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है। चक्रवात रेमल के लिए पहली बार जून में एक मानवीय अपील शुरू की गई थी और यह योजना का तीसरा संस्करण है, जिसे सभी चार आपात स्थितियों को कवर करने के लिए विस्तारित किया गया है मानवीय प्रतिक्रिया योजना का लक्ष्य बंगलादेश के 28 जिलों में 25 लाख लोगों तक पहुंचना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक केवल 28 प्रतिशत कोष मिलने के बावजूद यह 18 लाख लोगों तक सहायता पहुंचा चुका है।