अहमदाबाद
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 30 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और कार्यालयों में व्यापक रूप से साफ-सफाई और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, साबरमती, पालनपुर, महेसाणा, हिम्मतनगर, गांधीधाम सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों, रेलवे ट्रैक और कार्यालय परिसरों की सफाई की गई। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर कार्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। 29 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशनों पर बेस किचन, रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल और फूड ट्रॉलियों की विशेष सफाई की गई। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षकों और वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा अहमदाबाद, असारवा तथा विरमगाम स्टेशनों पर फूड स्टॉल्स, बेस किचन, कैंटीन और ट्रेनों में पैंट्रीकार का निरीक्षण किया गया। यात्रियों, वेंडर्स और रेल कर्मियों को स्वच्छ भोजन और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।