वडोदरा
पश्चिम रेलवे के आनंद-गोधरा खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिए जाने के कारण मेमू ट्रेनें 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 09131 आनंद-गोधरा मेमू ट्रेन 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 09132 गोधरा-आनंद मेमू ट्रेन 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 09379 आनंद-डाकोर मेमू ट्रेन 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 09380 डाकोर-आनंद मेमू ट्रेन 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चल रही ट्रेनें : ट्रेन नंबर 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस 02.10.24, 09.10.24, 16.10.24, 23.10.24 और 30.10.24 को गेरातपुर – आनंद – बाजवा – छायापुरी – गोधरा के रास्ते चलाई जाएगी। क ट्रेन नंबर 20936 इंदौर – गांधीधाम सुपरफास्ट 06.10.24, 13.10.24, 20.10.24 और 27.10.24 को गोधरा – छायापुरी – बाजवा – आनंद – गेरातपुर मार्ग से चलाई जाएगी।