राजकोट
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के जालंधर कैंट स्टेशन के विकास कार्य के लिए यातायात और ओएचई ब्लॉक के कारण, निम्नलिखित ट्रेनों को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी के रास्ते चलाया जाएगा : 02.10.2024 की ट्रेन नंबर 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस । 01.10.2024 और 08.10.2024 की ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।