नयी दिल्ली
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) देश में विनिर्माण उद्योग को प्रोत्साहित करने की पहल- मेक इन इंडिया अभियान को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए व्यवसाय सुधार कार्य योजना (बीआरएपी) 2024 लागू करने जा रहा है जो पहले से अधिक व्यापक बताया जा रहा है। मंत्रालय का कहना है कि व्यापार सुगमता की इस कार्ययोजना के नए संस्करण में विश्व बैंक के आगामी ‘बी-रेडी’ कार्यक्रम के अनुरुप रखा जा रहा है। मंत्रालय को विश्वास है कि यह पहल विनियामक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगी, आर्थिक वृद्धि को बदल प्रदान करेगी और भारत के व्यापार परि²श्य में निवेशकों के विश्वास को बढ़ावा देगी। मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बीआरएपी-2024 का लक्ष्य व्यवसाय के लिए देश भर में एक निर्बाध नियामक ढांचा स्थापित करना है ताकि कंपनियों पर अनुपालन का बोझ कम हो और किसी भी इकाई के साथ कोई भेदभाव न हो। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्ययोजना में इसके पिछले संस्करणों के अनुभवों के आधार पर सुधार किए गए हैं ताकि व्यापार सुगमता और बढ़ायी जा सके।