भावनगर
हाल ही में 28 सितंबर 2024 को अनेरी पार्टी प्लॉट, भावनगर में एक पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। रोटरी क्लब ऑफ भावनगर राउंड टाउन की ओर से भावनगर जिले के शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले 10 शिक्षकों को ‘नेशन बिल्डर अवॉर्ड’ के लिए चुना गया। यह पुरस्कार शिक्षा के माध्यम से बच्चों के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए दिया जाता है। इस अवसर पर गद्यसभा के चार शिक्षक अजय ओझा (एमएसबी स्कूल नंबर – 69), प्रवीण सरवैया (फरियादका प्राइमरी स्कूल- वरतेज), दिवाकर उपाध्याय (धनेश मेहता हाई स्कूल – भावनगर) और विपुल कोरडिया (राणाधार प्राइमरी स्कूल- मोरचंद) को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। ये चारों आचार्य गद्यसभा में सम्मिलित होकर गद्य-रचना करते हैं। और अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य कर रहे हैं। रोटरी अवार्ड प्राप्त करने के लिए इन चार शिक्षकों डॉ. गंभीर सिंह गोहिल, माई डियर जयु, डॉ. महेंद्रसिंह परमार, नटवर व्यास एवं समस्त गाद्यसभा ने बधाई दी। इस अवसर पर उक्त शिक्षक मित्रों ने रोटरी क्लब ऑफ भावनगर राउंड टाउन की अध्यक्ष सोनल ठक्कर, सचिव हिरल ओझा, ए.जी.सर एवं रोटेरियन भाई-बहनों को धन्यवाद दिया।