प्रभास पाटण
सुप्रसिद्द सोमनाथ महादेव मंदिर के सान्निध्य में जूना सोमनाथ के पास स्थित महाकाली गरबी मंडल पिछले एक माह से कुंवारी बालिकाएं नवरात्रि में झूमे तथा मां आद्य शक्ति के गुणगान गाएं उसकी अंतिम चरण की तैयारियों में जुटा है। महाकाली मंदिर के प्रांगण में ही इस गरबी का प्रशिक्षण एवं गरबी आयोजित होती है ऐसा मंदिर के पुजारी नीलकंठ भरत जानी ने बताया है। प्रभास हो या वेरावल इस वर्ष प्रत्येक गरबी में गलगोटा स्टेप प्रशिक्षण – झूमने के लिए प्रचलित बना है। गलगोटा यह बेलो जैसा डांस होता है। जिसमें खेलैया मात्र कमर के वर्कआउट से गरबा के स्टेप लेते होते हैं सभी बात का सार यह है कि पिछले वर्षों में जो स्टेप चल रहा था उसका संयोग साध कर भी खेलैया अपनी तरह से कुछ नया स्टेप बनाकर भी इस बार की नवरात्रि बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाने के लिए सभी उत्सुक हो रहे हैं।