नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज अंतरिम आदेश जारी कर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि केस की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।केजरीवाल ने 8 दिसंबर 2018 को एक ट्वीट कर भाजपा पर अग्रवाल समाज के वोट काटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस किया था।सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और शिकायतकर्ता भाजपा नेता राजीव बब्बर को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है।
एयर मार्शल एपी सिंह बने वायुसेना के नए प्रमुख
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख के तौर पर एयर मार्शल एपी सिंह ने कमान संभाल ली है। उन्हें एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कार्यभार सौंपा है। बता दें कि आज एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सुबह वायु भवन में पारंपरिक ‘वॉक थ्रू’ करने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दिवंगत वीरों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें वायुसेना के वायु योद्धाओं की तरफ से विदाई सलामी के रूप में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जापान के नये प्रधानमंत्री मंगलवार को शपथ लेंगे
टोक्यो। जापान में सत्तारुढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता इशिबा शिगेरू मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। एलडीपी ने श्री शिगेरू को शुक्रवार को अपना नेता चुना था। एनएचके ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे (जिन्होंने 2020-2021 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया) एलडीपी के उपाध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं।