निवेशकों को 3.70 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 30 सितंबर को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद होते दिखाई दिए। BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 1272.07 अंक या 1.49% की गिरावट के साथ 84,299.78 पर बंद हुआ। जबकि, NSE का निफ्टी-50 368.10 अंक या 1.41% लुढ़ककर 25,810.85 के लेवल पर बंद हुआ।निफ्टी मिडकैप 100 में 0.38% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.32% की गिरावट आई और इसके साथ व्यापक सूचकांक लाल रंग में बंद हुए।इस दौरान India VIX 6.89% बढ़कर 12.79 अंक पर पहुंच गया। बता दें कि India VIX को fear inex के नाम से भी जाना जाता है।एनालिस्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह विदेशी निवेशकों की तरफ से की गई जमकर बिकवाली थी। आज FIIs ने शेयर बाजार में जमकर मुनाफावसूली की। शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के चलते आज के सत्र में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 474.25 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 477.93 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सेशन में निवेशकों को 3.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.