- राज्य में 20 से अधिक सड़कों पर 41 संकीर्ण पुल-संरचनाओं के चौड़ीकरण से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी
गांधीनगर
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रदेश में सड़कों पर संकरे पुल-संरचनाओं को चौड़ा कर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने का महत्वपूर्ण जनोन्मुखी निर्णय लिया है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्य में 20 मार्गों पर सड़कों की तुलना में संकीर्ण 41 मौजूदा पुलों और संरचनाओं के चौड़ीकरण के लिए 245.30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सड़क और भवन विभाग अब सड़कों की चौड़ाई के अनुरूप ऐसे संकीर्ण पुलों और संरचनाओं को चौड़ा करने का कार्य करेगा। राज्य में कुल 41 पुल या संरचनाएं हैं जिनकी चौड़ाई सड़कों की चौड़ाई से कम है। इसके परिणामस्वरूप ऐसे पुल-संरचनाओं पर यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। यह विषय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के ध्यान में आया तो उन्होंने यह 245.30 करोड़ रूपये संकरे पुलों और ढांचों के चौड़ीकरण के लिए इस उद्देश्य से आवंटित किये हैं कि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना न पड़े और तेजी से आवागमन हो सके। सुरक्षित परिवहन। मुख्यमंत्री के इस जनकल्याणकारी निर्णय से आने वाले दिनों में प्रदेश के सड़क अधोसंरचना नेटवर्क में नागरिकों को और अधिक सुविधाजनक नेटवर्क उपलब्ध होगा तथा जीवनयापन में सुगमता बढ़ेगी।