प्रयागराज
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज में दिनांक 14 सितंबर 2024 से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान (SHS-2024)’ के अंतर्गत एस. एस. नेगी-मुख्य बिजली इंजी. (P&D) की अध्यक्षता में 2/10/2024 को समय 8 बजे से 9 बजे तक कार्यालय परिसर में स्वच्छता संबंधी श्रमदान किया गया। इस कार्यक्रम में उपेंद्र कुमार-मुख्य बिजली इंजी. एवं आर. एन. सिंह-प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। 19 सितंबर को कार्यालय के सभी विभागों में सफाई अभियान चलाया गया। दिनांक 21 सितंबर को महाप्रबन्धक की अगुवाई में वॉकथान तथा त्रिवेणी विहार, रेल विद्युतीकरण कालोनी, रामबाग मे कॉलोनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार के महिलाओं और बच्चों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 24/09/2024 को कर्मचारियों के बच्चों हेतु ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता एवं 26 सितम्बर को कोर के रेलवे कॉलोनियों की सफाई की गई। 27 से 29 सितम्बर तक स्वच्छ नीर अभियान, 30 एवं 1 अक्टूबर को स्वच्छ प्रसाधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।