भावनगर
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल पर 2 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार की अगुवाई में मंडल कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावनगर परा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। सभी ने इस स्वच्छता अभियान में पूरे उत्साह के साथ अपना सहयोग दिया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भावनगर परा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को कपड़े की थैली भेंट की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी कपड़े की थैली भेंट की और उनसे पलास्टिक की थैली की जगह पर कपड़े की थैली का उपयोग करने हेतु अनुरोध किया। मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने पिछले एक पखवाड़े से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों एवं सफाई मित्रों को पुरस्कृत भी किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। भावनगर मंडल सांस्कृतिक संघ की टीम द्वारा वेरावल, जूनागढ़, धोला, बोटाद, पोरबंदर, भावनगर परा इत्यादि रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति प्रभावी रूप से जागरूक करने के प्रयास हेतु उन्हें भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण अभियान में कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने वाले भारत स्काउट एण्ड गाइड की टीम को भी मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित किया। भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर माही दूध डेयरी के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग भावनगर की टीम द्वारा भी सफाई अभियान चलाया गया एवं साफ-सफाई की गई। इसी प्रकार का सफाई अभियान संपूर्ण भावनगर रेलवे मंडल पर चलाया गया।