महिला टी20 विश्व कप के 10वें वॉर्म अप मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंदबाजी के दम पर यह जीत हासिल की। इस वॉर्म अप मुकाबले में टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है। भारतीय टीम ने मैच में कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
दुबई: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 28 रन से हरा दिया। मैच में भारत की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन ही बना पाई। मैच में टीम इंडिया को बेशक जीत मिली, लेकिन बल्लेबाजी में एक टेंशन मिल गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही। मैच में शेफाली वर्मा अपना खाता तक भी नहीं खोल पाई थी। इसके अलावा अनुभवी ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 22 गेंद में सिर्फ 21 रनों का योगदान दे सकी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हरमनप्रीत कौर सिर्फ 10 रन ही बना पाई।