भावनगर। स्वतंत्रता सेनानी एवं बाल शिक्षक प्रेमशंकरभाई भट्ट एवं शैलाबेन प्रफुल्ल कुमार सूचक की स्मृति में 14वें वर्ष भावनगर शहर की आंगनवाड़ी के 200 बच्चों को शिशुविहार परिसर में शैक्षणिक सहायता प्रदान की गई। 1 अक्टूबर को सर्व पितृ श्राद्ध के अवसर पर स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, भोजन एवं उपकरण सहायता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भावनगर के जाने-माने बाल स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. सूचक ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और 6 स्वस्थ बच्चों का चयन किया। मुंबई रोटरी क्लब के संयोजक नीलेशभाई सूचक, संस्था के अध्यक्ष राजेंद्रभाई दवे, डॉ. अरविंदभाई त्रिवेदी, पीओ कार्यालय की दीप्तिबेन वागोणा और पूजाबेन खंभोलिया की उपस्थिति में आंगनवाड़ी को ऊंचाई मीटर और कंधे पर बैग के साथ पानी की बोतलें दी गईं। लगातार 14वें वर्ष सर्व पितृ श्राद्ध के अवसर पर बच्चों को भोजन एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने वाले दानदाताओं का भी हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मानसीबेन त्रिवेदी ने किया, संस्थान की मुख्य समन्वयक हिनाबेन भट्ट ने किया।